कंप्युटर तो सबने ही चलाया होगा और कंप्युटर
चलते चलते अपने Paint को जरूर देखा होगा।
अगर आप विंडोज़ कंप्युटर चलते है तो उसमे यह पहले
से ही होता है। जो की एक बहुत ही अच्छी चीज़ है।
आप इस की मदद से ड्रॉइंग कर सकते हो।
इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। इसको
कोई भी चला सकता है।
इससे छोटी मोटी फोटो एडिटिंग आप कर सकते हो।
वैसे इसमे आपको कोई भी अड्वान्स फीचर देखने को
नहीं मिलता। यह एक सीधा साधा सॉफ्टवेयर है।
तो दोस्तों चलिए दोस्तों आज हम इसके बारे मे सब कुछ जानेंगे इस पोस्ट मे।
यह भी पढे :- Wordpad kya hai
What is Ms Paint (एमएस पैंट क्या है)
तो दोस्तों एमएस पैंट एक सीधा-साधा बेसिक
ड्रॉइंग एडिटर है।
आप इसकी मदद से कोई भी छोटे मोटे ड्रॉइंग और
फोटो एडिट कर सकते हो।
यह आपको विंडोज़ मे पहले से ही इंस्टॉल आता है।
आपको अलग से इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
यह एक फ्री सॉफ्टवेयर है, जिससे कोई भी इस्तेमाल
कर सकता है। जो एक अच्छी बात है।
आप इसमे सिर्फ बेसिक चीज़े ही कर पाओगे जैसे की फोटो
को rotate करना, क्रॉप करना आदि काम।
अगर आपको कुछ ज्यादा अड्वान्स काम करना है तो आपको
अलग से कोई और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।
तो दोस्तों अब बात करते है की Ms Paint को कैसे खोले।
यह भी पढे :- E-commerce kya hota hai
How to open Ms Paint (एमएस पैंट कैसे खोले)
तो दोस्तों इसको खोलना बहुत ही आसान है। आपको ज्यादा
परेशानी नहीं होगी इसको खोलने मे।
1. पहले तो आप अपने
स्टार्ट मे जाईए या फिर विंडोज़ के दबाए।
2. उधर जकर टाइप करें
Paint और इंटर दबा दे।
3. अब आपके सामने Paint
खुल चुका है। अब आप इस्तेमाल कर सकते हो।
तो दोस्तों यह था सबसे आसान तरीका एमएस पैंट को खोलने
का।
तो चलिए अब बात करते है की उसको इस्तेमाल कैसे करें।
वैसे इसको इस्तेमाल करना मे ज्यादा मुश्किल नहीं
आती है। बहुत ही आसान है इस्तेमाल करना।
अगर आप इसको 2-3 दिन के लिए चलाओगे तो आपको सब कुछ
अच्छे से समझ मे आ जाएगा।
How to use Ms Paint (एमएस पैंट कैसे इस्तेमाल करे)
तो दोस्तों हम आपको इसको इस्तेमाल करने के बारे मे
बताएंगे। इसके टूल के बारे मे भी बताएंगे।
1. Select
इसकी मदद से आप कोई भी चीज़ को सिलेक्ट कर सकते हो
और फिर उसको एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हो बड़ी आसानी से।
2. Crop
आप इसकी मदद से अपने किसी भी इमेज यानई फोटो को क्रॉप
कर सकते हो।
3. Resize
आप इस टूल की मदद से अपने किसी भी इमेज यानी फोटो
को resize कर सकते हो मतलब की आप अपने मन मुताबिक, अपने फोटो
को छोटा बड़ा कर सकते हो।
4. Rotate
इसकी मदद से आप अपने फोटो को रोटैट यानी घूमा सकते
हो, बड़ी आसानी से।
Tools
1. Pencil
आप इसकी पेंसिल की तरह इस्तेमाल कर सकते हो। जैसे
आप कॉपियों मे बनाते हो, वैसे ही यह काम करता है। आप इसके इस्तेमाल से उस पर ड्रॉइंग
बना सकते हो।
2. Fill With Colour
आप इस टूल की मदद से रंग भर सकते हो। आप एक कोई भी
आकार बना सकते हो। फिर इसकी मदद से आप उसमे रंग भर सकते हो, बस एक ही क्लिक मे।
3. Text
आप इसकी मदद से कोई भी शब्द टाइप कर सकते हो। जैसे
की अपने ऊपर फोटो मे देखा होगा।
4. Eraser
अगर अपने गलती से कुछ बना दिया है और अगर आप उसे
मिटाना चाहते हो। तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो। इसके इस्तेमाल से जो भी अपने बनाया
है आप उसे मिटा सकते हो।
5. Colour Picker
इस टूल के इस्तेमाल से अगर आप कोई से भी रंग पर ले
जाते हो और उस पर क्लिक करते हो। तो वैसे ही same रंग सिलेक्ट
हो जाता है और फिर आप उस रंग को कहीं और जगह भर सकते हो।
6. Magnifier
अगर आप इस टूल को सिलेक्ट करते हो और आपने जो बनाया
था उस पर दबा देते हो तो वो जगह बड़ी हो जाती
है।
7. Brushes
आप इसमे यह सिलेक्ट कर सकते हो की आपकी पेंसिल कैसी
होनी चहिए। आप सब कुछ इधर इसकी मदद से सिलेक्ट कर सकते हो।
8. Shapes
आप इसकी मदद से कोई सा भी शैप डाल सकते हो। चाहे
वो वृत (Circle) के आकार का हो या फिर त्रिकोण (Triangle) के आकार का हो। आपको इधर बहुत सारे आकार मिल जाते है। आप उनका इस्तेमाल कर
सकते हो।
9. Size
आप इस टूल के इस्तेमाल से अपने eraser या फिर पेंसिल का साइज़ बड़ा-घटा सकते हो अपनी जरूरत के हिसाब से।
10. Colour
तो आप इधर आकर अपने मन पसंद रंग चुन सकते हो। जो आपंकों भरना है। इधर आपको कई सारे रंग मिल जाते है। अपनी पसंद के मुताबिक उसे सिलेक्ट कर लिजिए और फिर भर दी जिए।
तो दोस्तों यह थे कुछ एमएस पैंट के टूल। आप इसके
इस्तेमाल से बहुत कुछ कर सकते हो।
तो मैं बस आपको यह ही कहूँगा की, जो माना आपको बताया
है। आप उनको साथ साथ इस्तेमाल करते रहिए। ताकि आपको और अच्छे से समझ मे आए।
इसको इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से। आप बड़िया ड्रॉइंग
बना सकते हो बिना किसी परेशानी के।
तो चलिए अब जानते है की इसके इस्तेमाल के क्या क्या
फायदे है।
यह भी पढे :- Computer me net kaise chalaye
Advantages of Ms Paint (एमएस पैंट के फायदे)
एमएस पैंट के कई
सारे फायदे है, तो दोस्तों चलिए हम आपको इसके कुछ फायदे के बारे मे अवगत करते है।
1. इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। आप
इसे इस्तेमाल करना बहुत ही जल्दी सीख जाओगे और आपको इसे कही और से डाउनलोड करने की
जरूरत नहीं है। आपके विंडोज़ कंप्युटर मे यह पहले से ही होगा।
2. यह छोटे बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा है।
क्यूंकि इनको यह बच्चे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। जिसके मदद से बच्चे कंप्युटर
को इस्तेमाल करना जल्दी सीख जाएंगे। जैसे कीबोर्ड का इस्तेमाल, माउस का इस्तेमाल यह
सब चीज़े बच्चे सीख जाएंगे।
3. आप इसको टाइम पास के इए भी इस्तेमा भी
कर सकते हो। क्यूंकि इसको चलाने मे बहुत ही मजे आते है।
4. आप इसकी मदद से फोटो की बेसिक एडिटिंग
कर सकते हो। जैसे की टेक्स्ट डालना आदि काम कर सकते हो बड़ी आसानी से।
5. यह बिल्कुल ही फ्री है, जो एक बहुत ही
अच्छी चीज़ है। क्यूंकि अगर आप डॉनवलाओड़ करने जाओगे तो आपको पैसे भी देने पड़ सकते है।
यह उनके लिए बहुत ही अच्छ है जो अभी सीख रहे है।
यह भी पढे :- Motherboard meaning in Hindi
Disadvantages of Ms Paint (एमएस पैंट के नुकसान)
एमएस पैंट के कुछ नुकसान है। जैसे की आप इसमे ज्यादा
अड्वान्स एडिटिंग नहीं कर सकते हो।
बस आप बेसिक छोटे मोटे काम कर सकते हो। जो की एक
बूरी बात है।
वर्ण अगर आपको अड्वान्स एडिटिंग करनी है तो आपको
अलग से डाउनलोड करना होगा।
पर यह उन लोगों के लिए सही है जिन्होंने अभी-अभी
शुरुवात की है अरु वो सीख रहे है।
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों आज अपने एमएस पैंट के बारे मे अच्छे से
सीख लिया होगा और अब आपको पता चल गया होगा की एमएस पैंट क्या होता है।
दोस्तों इसके फायदे बहुत सारे है और जिन लोगों ने
अभी-अभी शुरुवात की है या सीख रहे है तो आप इसे जरूर इस्तेमाल करे।
यह आपको सब बेसिक चीज़े बता देता है, जब आपको इसको
अच्छे से इस्तेमाल करना आ जाए।
तो आप बाद मे अड्वान्स अप्प्स डोनलाओड़ कर सकते हो।
तो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको सब कुछ पता
चल गया होगा।
हमारी सारी पोस्ट पढे :- All post links
अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप
हमे कमेन्ट के जरिए पूछ सकते हो।
हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।
0 टिप्पणियां