तो दोस्तों स्वागत है अपका एक और मजेदार पोस्ट
मे।
आज कल के इंटरनेट पूरी दुनिया बदल के रख दी है,
ना जाने इंटरनेट ने हमारी ज़िंदगी बहुत ही आसान करी है।
सारे जानकारियाँ आपको इंटरनेट पे मिल जाएगी, वो
भी सिर्फ एक ही क्लिक पर।
आज कल तो हर चीज़ अनलाइन ही हो रही है, उसी के साथ
पैसों की लेन देन भी
अनलाइन कर सकते हो।
इन चीजों को आज कल लोग बहुत ही पसंद भी कर रहे
है।
इसी के चलते बहुत सी कॉम्पनियों ने, अनलाइन पैसे
ट्रैन्स्फर करने की सुविधा भी निकली है।
आज हम बात करेंगे Best app for
money transfer in India मतलब ऐसे बड़िया एप जिनकी मदद से आप पैसे
ट्रैन्स्फर कर सकते हो।
यह भी पढे :- Computer me net kaise chalaye
Best apps for money transfer in India
तो आज हम आपको कुछ पैसे ट्रैन्स्फर करने वाले
अप्प्स के बारे मे बताएंगे।
वैसे तो इसको इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे है,
पर हम इनके फायदे के बारे मे आखिरी मे बात करेंगे।
पहले नाम इस सूची मे आता है।
1. Paytm
मैं इस एप को खुद इस्तेमाल करता हूँ और मुझे इसमे
ऐसी कोई दिकत देखने को नहीं मिली।
इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
Paytm से आप तर दुकानों मे भुगतान कर सकते हो।
इसी के साथ Paytm आपको
कभी का बार cash back भी देता है।
Paytm की एक बहुत ही अच्छी बात लगती है की, आप इसकी मदद
से मूवी की टिकट, बस की टिकट भी खरीद सकते हो।
Paytm आपको playstore पे
भी मिल जाएगा, आप वहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हो।
इनका खुद का भी एक शॉपिंग स्टोर है, जहाँ से आप
समान अनलाइन मँगवा सकते हो।
आपके Paytm
मे जीतने भी पैसे है उसे अपने बैंक अकाउंट मे भजे सकते हो और बैंक अकाउंट से अपने Paytm
मे
पैसे भेज सकते हो।
अगर आपको पेटम इस्तेमाल करना है तो हमने उसके ऊपर
एक आर्टिकल लिखा हुआ है। आप लिंक के जरिए वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो।
यह भी पढे :- Paytm kaise istemal kare
2. Google Pay
जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह Google
द्वारा
बनाया गया है।
आप Google Pay की
मदद से भी कई दुकानों मे भुगतान कर सकते हो।
पहले यह Google Tez के
नाम से जाना जाता था, पर अब इसका नाम बदल चुका है।
इसको इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है।
आप इसकी मदद से घर बैठे रिचार्ज कर सकते हो
और
एक सबसे अच्छी बात है की जब आप इस आप की मदद से लेनदेन करते हो तो आपको उसका कोई
अलग से पैसा नहीं देन होता।
इसी के साथ दुकान दारों को Google
Pay की तरफ से कई सारे लाभ मिलते है।
जैसा की यह Google का
है तो इसपे आप विश्वास कर सकते हो।
3. Bhim App
यह एप भारत सरकार की तरफ से एक एप है जो इंडिया
को cashless
बना
चाहती है।
इसका फूल फोरम है “Bharat
interface for money” इसको इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है।
और आप इसे ज्यादा तर दुकानों मे भुगतान करने के
लिए इस्तेमाल कर सकते हो।
आप लोग इसकी मदद से सीधे एक बैंक से दूसरे बैंक
मे पैसे भेज ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो।
आप इसका इस्तेमाल रिचार्ज करने के लिए भी कर सकते
हो।
इसमे एक सबसे अच्छी बात जो मेरकों लगी की, इसमे
आपको 20 भाषाओ का सपोर्ट मिलता है।
यह आप आपको Google Playstore
पे भी मिल जाएगा, आप वहाँ से डाउनलोड कर सकते हो।
यह भी पढे :- Motherboard meaning in Hindi
4. PayPal
तो दोस्तों अपने इसके बारे नहीं सुन होगा पहले,
पर यह बहुत ही पोपुलर है।
इसको इंडिया से साथ साथ पूरी दुनिया मे इस्तेमाल
किया जाता है।
आप इस एप की मदद से विदेशों मे भी पैसे भेज सकते
हो।
इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
पर इसकी एक दिकत है की अगर आप इंडिया मे दुकान
दार इसको काम इस्तेमाल करते है। जिसकी वजह से आप दुकान दार को इस एप की मदद से
पैसे नहीं दे पाओगे।
आप इसको अपने लैपटॉप मे भी चला सकते हो, इनकी
वेबसाईट पे जाकर।
अगर आप एक ब्लॉगर हो तो यह आपके लिए बहुत ही
अच्छी चीज़ है, क्यूंकि आप domain और
hosting
इस आप के मदद से खरीद सकते हो। क्यूंकि ज्यादा तर कॉम्पनियाँ, PayPal
को
स्वीकार करती है।
इसी के साथ अगर अपका कोई दोस्त विदेश मे है तो,
आप उसे बड़ी आसानी से पैसे भेज सकते हो इस एप की मदद से।
इसकी एक ही परेशानी है की इसको login
करने
की प्रक्रिया बहुत ही लंबी है, बाकी एप के मुकाबले।
5. PhonePe
PhonePe को आप बाकी पेमेंट अप्प्स की तरह इस्तेमाल कर
सकते हो।
इसको इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है।
आप इसमे UPI भुगतान
से लेकर, मोबाईल रिचार्ज तक कर सकते हो।
आप इस एप के जरिए बिल का भुगतान भी कर सकते हो।
यह एक फास्ट और एक अच्छा एप है, जिसे इस्तेमाल
करना आसान है।
आप इसकी मदद से कई दुकानों मे भुगतान कर सकते हो।
आप इस आप को Google playstore से
भी डाउनलोड कर सकते हो।
आपको यह आप करीब 11 भरतिए भाषाओ मे देखने को मिल
जाएगा।
यह भी पढे :- Call forwarding kya hota hai
6. Jio Money
यह आप Reliance Jio द्वारा
बनाया गया है। यह भी एक अच्छा अनलाइन पेमेंट एप है।
जिसे 2018 मे लॉन्च किया गया था। आप इस से मोबाईल
रिचार्ज, बिल का भुगतान और दुकानों पे भी भुगतान कर सकते हो।
इसको भी इस्तेमाल करना ज्यादा मुश्किल नहीं है,
और आप इसे इस्तेमाल करना आसानी से सीख जाओगे।
इसी के साथ आपको यहाँ discount
भी देखने को मिल जाते है और आप इसमे coupon कोड
भी डाल सकते हो जिसकी मदद से आपको डिस्काउंट मिलता है।
आप इस एप की मदद से बैंक से बैंक में पैसे भेज
सकते हो।
अगर आपके पास Jio सिम
है तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा है क्यूंकि अगर आप इस एप का इस्तेमाल करके Jio
सिम
का रिचार्ज करवाते हो तो आपको डिस्काउंट देखने को मिल जाता है और एक्स्ट्रा डाटा
भी मिल जाता है।
आप इसे Playstore से
भी डाउनलोड कर सकते हो।
7. Mobikwik
यह भी एक अच्छा एप है, यह भी बाकी अप्प्स की तरह
है।
इसे इस्तेमाल करना आसान है और आप इसे इस्तेमाल
करना जल्दी सीख जाएंगे।
यह भी एक अनलाइन पेमेंट एप है, इसमे आप डेबिट या
क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे डाल सकते हो।
इसमे पैसे डालने के बाद आप बड़ी आसानी से अनलाइन
मोबाईल का रिचार्ज और बिल का भुगतान भी कर सकते हो।
उसी के साथ और भी कुछ छोटे मोटे काम कर सकते हो।
जब आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे
डालोगे तो वह सारे पैसे Mobikwik wallet मे
चले जाएंगे।
जिसके बाद आप जब भी रिचार्ज करवाते हो तो आपके
उसी wallet
मे से पैसे कटते है।
यह आप आपको प्लेसटोरे पर भी मिल जाएगा, आप वहाँ
से इसे डाउनलोड कर सकते हो।
तो यह थे कुछ 7 अप्प्स जिनकी मदद से आप online
पैसे ट्रैन्स्फर कर सकते हो।
यह सारे आपस बहुत ही आसान है इस्तेमाल करने मे और
सुरक्षित भी है।
इनमे से कुछ अप्प्स को मैं खुद इस्तेमाल करता
हूँ।
तो चलिए अब जानते है की अनलाइन पैसे ट्रैन्स्फर
करने के फायदे क्या है।
Online पेमेंट अप्प्स के फायदे
1. इन
अप्प्स मे आपको कूपन कोड भी मिलता है, जिसको इस्तेमाल करने से आपको कुछ डिस्काउंट
मिल जाता है। यह कूपन कोड सिर्फ कुछ समय के लिए ही रहता है, फिर उसके बाद वह काम
नहीं करते है। इन कूपन कोड को आप इंटरनेट पर ढूंढ सकते हो।
2. यह
एक बहुत ही अच्छा भुगतान करने का विकल्प है, अगर आपके पास कभी छुट्टे पैसे ना हो
या फिर आप पैसे लाना भूल गए हो तो ऐसे मे आप इन अप्प्स की मदद से आप पेमेंट कर
सकते हो। यह बहुत ही आसान तरीका है।
3. यह
काम को बहुत ही आसान बना देता है, जब भी आप कभी भर जाते हो तो आपके बहुत सारी चीज़े
साथ मे ले जानी पड़ती है, जैसे अपने वॉलेट, मोबाईल, कार्ड आदि ले जानी पड़ती है और
कभी का बार हमसे कुछ पैसे खो जाते है तो। ऐसे मे आप इन अप्प्स का इस्तेमाल कर सकते
हो, आपको काही पर भी पैसे ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेंगे। आप इस अप्प्स की मदद से भुगतान
कर सकते हो।
4. दुकान
दरों के लिए भी यह अच्छा विकल्प है क्यूंकि आपको अपने पास कोई भी cash
नहीं
रखन पड़ेगा। आप इन अप्प्स के जरिए पैसे ले सकते हो और उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट
मे सीधा भेज सकते हो।
5. आपको
रिचार्ज के लिए दुकान नहीं जाना पड़ेगा, आप अपने घर बैठे टीवी का रिचार्ज, मोबाईल का
रिचार्ज या बिल का भुगतान बड़ी आसानी से कर अकते हो।
6. इन
अप्प्स के जरिए अपने किसी भी तरह का भुगतान किया होगा तो उसका रिकॉर्ड रहता है और आप
बाद मे यह देख सकते हो की अपने किन किन लोगों को पैसे दिए है और लिए है।
यह भी पढे :- Safe mode kya hai
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों आज हमने आपको 7 best
app for money transfer in India के बारे मे बताया है।
हमने आपको इनके इस्तेमाल करने के फ़ायदों के बारे मे
भी बताया।
तो मैं आशा करता हूँ की आपके यह पोस्ट पसाद आया होगा।
अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप हमसे मे
पूछ सकते हो।
हमारी सारी पोस्ट पढे :- All posts link
या फिर Contact Us फोरम
के मध्यान से अपना सवाल पूछ सकते हो और हम आपकी परेशानी को दूर करने का पुरा प्रयास
करेंगे।
तो आप हमारे साथ जुड़े रहिए। हम ऐसे ही मजेदार पोस्ट लाते रहेंगे।
0 टिप्पणियां