Paytm एक
बहुत ही अच्छा digital payment platform है।
जो आपको बहुत ही सुरक्षित तरीके से online पैसे
भुगतान करने मे मदद करता है।
Paytm का
पूरा नाम है ‘Pay
Through Rate’ आप paytm की
मदद से बहुत कुछ कर सकते है।
जैसे मोबाईल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, बिल पेमेंट यदि
जैसी चीज़े कर सकते है।
यह ही नहीं बस की टिकट, मूवी टिकट, फ्लाइट टिकट, पनि,
गैस के बिल का भुगतान कर सकते है।
इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। Paytm का कहना है की यह बहुत ही secure platform है।
हालाकी मै भी इसे बहुत समाए से इस्तेमाल कर रहा हूँ और मुझे ऐसी कोई दिकत देखने को
नहीं मिली।
Paytm ज्यादा
तर हर mobile
platform के लिए उपलब्ध है और आप इसे playstore से
भी डाउनलोड कर सकते है।
![]() |
paytm-logo |
यह भी पढे : Ms word kya hota hai
Paytm कैसे
इस्तेमाल करे?
- (How to use Paytm?)
1. आपको
सबसे पहले paytm पे register कर
लेना है।
2. इसके
बाद कुछ पैसे अपने Paytm Wallet मे
डाल लेने है।
3. अब
आप पैसों का भुगतान करने के लिए एक दम ready है।
Paytm wallet क्या
होता है? – What is Paytm Wallet?
Paytm wallet एक
तरीके से आप बटुआ भी कह सकते है क्युकी आप के जो भी पैसे होते है वो उधर जाकर store
हो
जाते है और उसी के माध्यम से आप भुगतान कर सकते है।
आप इसको डेबिट कार्ड से स्थान पर प्रयोग कर सकते है
पर उसको डेबिट कार्ड के स्थान पर प्रयाग करने के लिए आपको उसमे पैसे डालने होंगे।
यह भी पढे : Recycle bin meaning in Hindi
Paytm Wallet मै
पैसे कैसे डाले? – How to add money in Paytm wallet?
Paytm Wallet मे
पैसे डालना बहुत ही आसान होता है उसके लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत होगी।
या फिर आप अपने किसी दोस्त जिसके पास Paytm
हो
उसे कह सकते है की वो आपके Wallet मे
कुछ पैसे डाल दे और पैसे डालने मे ज्यादा समाए नहई लगता।
शुरुवाती समाए मे आपको 10,000 रुपये
तक पैसे डालने की अनुमति होगी अगर आपको यह प्रतिबंध हटाना है तो आप KYC
भी
करवा सकते है।
KYC करवाने
के बाद यह प्रतिबंध बड़कर 1,00,000
रुपये
तक का हो जाएगा।
Paytm के
उपयोग – Uses of paytm
Paytm के बहुत
सारे उपयोग है आप इस से कही पर भी भुगतान कर सकते है।
1. Ticket खरीदना।
आप Paytm
से
बहुत ही आसानी से प्लेन, बस, मूवी की Ticket घर
बैठे ले सकते है और कभी का बार Paytm से
ticket
खरीदने
पर भारी छूट भी मिलती है।
2. Online Recharge
आप Paytm के
जरिए मोबाईल, DTH, बिजली, गैस का भुगतान पड़े ही आसानी से कर सकते हो।
Paytm
से
भुगतान करने से आपको थोड़ी सी छूट भी मिल जाती है।
3. भुगतान करना और लेना।
आप Paytm की
मदद से भुगतान किसी भी किराना दुकान कर कर सकते है। बस उसके पास भी Paytm
होना
चहिए ताकि आप उसे भुगतान कर सके।
4. Bank मे पैसे भेजना।
आप पेटम के जरिए अपने Bank
Account मे पैसे भेज सकते हो और अपने दोस्तों के खातों मे भेज सकते है।
Paytm के
बहुत सारे उपयोग है पर हुमने बस चार ही लिए है क्युकी हम इस आर्टिकल को ज्यादा लंबा
नहीं करना चाहते। हमको और भी चीज़े बतनी है आपको।
Paytm प्रोमो
कोड क्या है – Paytm promocode in Hindi
Paytm प्रोमो
कोड वो होता है जिसकी मदद से आप कभी भी Recharge करते
हो तो उसपे आपको निर्धारित Cashback मिलता
है।
अलग अलग प्रोमो कोड पे अलग अलग Cashback
मिलता
है। ये प्रोमो कोड कुछ समाए के लिए ही होता है।
फिर उसके बाद ये expire हो
जाता है मतलब उस समए के बाद आप इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
Paytm Mall क्या
है – Paytm Mall in Hindi
Paytm Mall एक
आप का नाम है, जहा आप जाकर शॉपिंग कर सकते है और वो प्रोडक्ट आपके घर तक पहुंचा दिया
जाएगा।
यह अन्या e-commerce platform की
तरह ही काम करता है।
जैसा की नाम से ही पता चल रह है की
यह
Paytm
की
तरफ से ही है।
Conclusion (निष्कर्ष)
मे आशा करता हूँ की आपको Paytm
के बारे मे सब कुछ पता चल गया होगा। अगर अभी भी कोई परेशानी
है तो आप comment करके पूछ सकते है।
हम आपकी मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे।
ऐसे ही अन्या पोस्ट के लिए आप हमारी वेबसाईट को Bookmark
कर
सकते है और हमारा न्यूज लेटर subscribe कर
सकते है।
ताकि जैसे ही हम कोई नया आर्टिकल अपलोड करे तो, आप तक उसकी जानकारी पहुंचे।
2 टिप्पणियां
very helpful article.. Thank You.
जवाब देंहटाएंThank You
हटाएं